पश्चिम बंगाल : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, सौमेन मित्रा बने कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर
अनुज शर्मा पुलिस कमिश्नर के पद से हटाकर एडीजी-सीआईडी बनाया गया
कोलकाता। राज्य में इसी साल मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले कोलकाता के पुलिस कमिश्नर बदल दिए गए हैं। इस पद की जिम्मेदारी अब एडीजी और आईजी पुलिस (ट्रेनिंग) सौमेन मित्रा को दी गई है। इससे पहले अनुज शर्मा इस पद पर तैनात थे। उनको पुलिस कमिश्नर के पद से हटाकर एडीजी-सीआईडी बनाया गया है।
इसके अलावा जावेद शमीम नए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) होंगे। वह ज्ञानवंत सिंह की जगह लेंगे। अजय कुमार बैरकपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में नए आयुक्त होंगे और सुप्रतिम सरकार विधाननगर पुलिस आयुक्त का पदभार संभालेंगे। मित्रा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) थे, जबकि शमीम कोलकाता पुलिस के विशेष आयुक्त प्रथम थे।
West Bengal: ADG & IG of Police (Training) Soumen Mitra becomes the new police commissioner of Kolkata.
— ANI (@ANI) February 6, 2021
“> जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सूबे के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग के बाद यह फैसला लिया। उन्होंने चुनाव के दौरान स्थापित प्रोटोकॉल के मुताबिक तीन साल से अधिक समय से एक ही पद पर तैनात पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर का फैसला किया।