इटावा : शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने राख कर दिए गरीबों के आशियाने
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
इटावा। ऊसराहार थाना क्षेत्र के उदयपुर कला में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से ईंट भट्ठे पर काम करने वाले कामगरों झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
थाना ऊसराहार के उदयपुर कलां के पास दिनेश ब्रिक फील्ड ईंट भट्ठा है। वहां पर काम करने वाली लेबर भट्ठे के पास ही बनी झोपड़ी में रहकर गुजारा कर रही हैं। आज दोपहर लगभग 4 बजे अचानक हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग से चिंगारी भट्ठे पर पड़े भूसा में गिर पड़ी। जिससे उसमे अचानक आग लग गई। इसी बीट तेज आंधी आ गई जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर पास में बनी करीब 10 झोपड़ियों को अपने चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों ने थाना पुलिस को आग लगने की सूचना दी। पुलिस ने फायर विभाग को सूचना दी। जिससे मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रिपोर्ट- राजेश प्रजापति