Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय न्यूज
Trending

केरल में मिले लगभग 20 हजार मामले,पिछले 24 घंटे में 30 हजार केस हुए दर्ज

केरल में मिले लगभग 20 हजार मामले,पिछले 24 घंटे में 30 हजार केस हुए दर्ज

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केरल के चलते पिछले कुछ दिनों से देश में रोजाना 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। इसके चलते सक्रिय मामले व संक्रमण दर दोनों में बढ़ोतरी हुई। केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है। हालांकि, ताजा आंकड़ों में नए केस कम हुए हैं। पिछले दिन जहां पूरे देश में 42,909 मामले सामने आए थे। अब वहीं, मंगलवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 30 हजार की लपेट में दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,941 नए मामले सामने आए हैं और 36,275 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

वहीं, केवल केरल को ही इसलिए भारत में कोरोना के कुल मामलों को बढ़ाने का दोषी ठहराया जा रहा है, क्योंकि बीते दिन केरल में 19,622 कोविड मामले दर्ज किए गए थे और इनको जोड़ते हुए भारत ने आज कुल 30,941 नए मामले की सूचना दी। यानी तकरीबन केरल से ही अधिकतर मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, बीते दिन सामने आई रिपोर्ट में केरल में 22,563 लोगों की रिकवरी दर्ज की गई।देश में पिछले घंटों में हुई मौतों की बात करें तो सोमवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 380 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, मंगलवार को मौतों का आंकड़ा गिरकर 350 हो गया। केरल में बीते दिन 132 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी। वहीं, केरल में कोरोना का ताजा अपडेट सामने आते ही कयास लगाए जा चुके थे कि अगले दिन जारी होने वाले देश के कुल मामलों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, और वही हुआ। केरल में 2,09,493 सक्रिय केस हैं।…और अब तक वहां 20,673 लोगों की मौत हो चुकी है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार 680 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 70 हजार 640 सक्रिय केस हैं।…और देश में अब तक 4 लाख 38 हजार 560 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।’भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,94,573 सैंपल टेस्ट गए, कल तक कुल 52,15,41,098 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, देश में अब तक 64 करोड़ 05 लाख 28 हजार 644 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button