चोरों ने आपदा को बनाया अवसर, स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से लाखों का माल किया साफ
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी
गोरखपुर। कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए जिले में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन को चोरों ने आपदा को अवसर बनाते हुए राजघाट थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास स्वर्ण व्यवसायी की दुकान का ताला तोड़कर 4 किलो चांदी और 15000 रुपये नकद उठा ले गए। दुकान के मालिक राधा कांत वर्मा ने बताया कि सुबह 6:00 बजे कुछ लोग टहलने जाते हैं जो हमारे परिचय के हैं, उन्होंने फोन करके हमें बताया कि आपके दुकान में चोरी हो गई है।
तत्काल हम लोग दुकान पहुंचे उसके बाद पुलिस को फोन किया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ कोतवाली बी.पी सिंह और राजघाट थाना प्रभारी अरुण पवार पांडेय हाता चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। थोड़ी देर बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। सीओ कोतवाली बी.पी सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है। गली मोहल्ले के सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बहुत जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
रिपोर्ट-सचिन यादव