माघ पूर्णिमा आज : प्रयागराज में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा
मेला परिसर में साफ-सफाई और कोरोना प्रोटोकाल के पालन की विशेष व्यवस्था की गई है
प्रयागराज। प्रयागराज में आज माघ पूर्णिमा के मौके पर गंगा-यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इस मौके पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
बता दें कि मेला परिसर में साफ-सफाई और कोरोना प्रोटोकाल के पालन की विशेष व्यवस्था की गई है। सनातन परंपरा के सम्मान में सीएम योगी आदित्यनाथ के इस पहल की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। इसके पहले मौनी अमावस्या के स्नान पर्व और 2019 के कुंभ में भी सरकार ने तीर्थराज प्रयाग में संगम स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं के सम्मान में पुष्प वर्षा की थी।
साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान भी पश्चिमी यूपी और प्रयागराज में श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई थी। अपनी आस्था, परंपरा, संस्कृति और श्रद्धा को इस तरह सम्मानित करने की अभिनव पहल योगी सरकार ने पहली बार कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों पर की थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर सभी श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों को माघ पूर्णिमा की शुभकामना दी। उन्होंने कहा है कि व्रत और दान की महत्ता को प्रकट करता यह पावन पर्व सभी के लिए मंगलकारी हो।