मुलायम सिंह यादव ने लगवाया कोरोना का टीका, बेटे अखिलेश ने किया था विरोध
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है वैक्सीन लगवाते हुए मुलायम सिंह यादव की तस्वीर
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को लखनऊ में कोरोना टीके की पहली डोज ली। 81 साल के मुलायम सिंह यादव ने मेदांता हॉस्पिटल में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाते हुए मुलायम सिंह यादव की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
ऐस में अब दिलचस्प बात यह है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन का विरोध करते हुए कहा था कि वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं कोरोना का टीका नहीं लगवाऊंगा। क्योंकि यह टीका बेजेपी का है, मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता। उनके इस बयान को राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चिकित्सकों व वैज्ञानिकों का अपमान बताते हुए अखिलेश से माफी मांगने की मांग की थी।
आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, आदरणीय नेताजी जी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन। pic.twitter.com/DfZzcXMGAk
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 7, 2021
“> मुलायम के टीकाकरण कराने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने वैक्सीन लगवाकर एक अच्छा संदेश दिया है। स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आशा करता हूं कि सपा के कार्यकर्ता एवं उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपनी पार्टी के संस्थापक से प्रेरणा लेंगे।