अपने विवादित बयानों से चर्चा में आये खान सर यूपी के देवरिया के हैं रहने वाले, असली नाम है फैजल खान
यूट्यूब पर ऑनलाइन पढ़ाने वाले खान सर इस समय पाकितान पर टिप्पणी करने के लेकर चर्चा में हैं।
देवरिया। विवादित बयानों से यूट्यूब ऑनलाइन पढ़ाने वाले खान सर इस समय पाकितान पर टिप्पणी करने के लेकर चर्चा में हैं। इसके बाद इनके नाम और धर्म को लेकर अलग-अलग तरह की बाते सामने आ रही हैं। इन्हें कभी खान सर तो कभी अमित सिंह कहे जाने पर यह विवाद और भी गहराता जा रहा है, लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई तो सामने आया कि खान सर यूपी के देवरिया जिले के भाटपाररानी तहसील से आते हैं और इनका वास्तविक नाम फैजल खान है।
बता दें देवरिया जिले के भाटपाररानी रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर बापू रोड पर मदन मोहन मालवीय डिग्री कालेज गेट के सामने एक टोली के पास खान सर का परिवार रहता है। खान सर के पिता का नाम बशीर खान है। इस बारे में खान सर की प्रिंसिपल ने बताया कि खान सर फैसल खान हैं। वह बचपन मे हमारे यहां पढ़ें है। खान सर के बाबा यानी दादा इकबाल खान इसी परमार मिशन स्कूल में पढ़ाते थे। खान सर को इजरायल मामले पर यूट्यूब पर देखा तो पहले विश्वास नहीं हुआ, लेकिन बाद में पता चला कि वही खान सर हैं नाम फैसल खान है इनकी अम्मी से बात कर इस बात की तस्दीक की।
रिपोर्ट- अभिषेक सोनकर