Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशराज्य
Trending

आज बाराबंकी तथा कौशांबी में चुनावी सभा-UP Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

आज बाराबंकी तथा कौशांबी में चुनावी सभा-UP Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में चरणवार प्रचार कार्यक्रम को गति देने में लगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को प्रदेश में दो  जिलों बाराबंकी ,कौशांबी में चुनावी सभा करेंगे।इन दोनों जिलों में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वांचल का द्वार कहे जाने वाले बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट में बाराबंकी व अयोध्या संसदीय क्षेत्र की विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इनका जनसभा स्थल दरियाबाद विधानसभा के भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग पर दयारामपुरवा गांव में है। यहां पर प्रधानमंत्री का करीब 12 बजे आगमन का कार्यक्रम है। 2017 के विधान सभा चुनाव के दौरान बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली हुई थी। जिसके बाद यहां की छह में से पांच सीटें भाजपा को मिली थीं। इसमें भी दरियाबाद से सतीश चंद्र शर्मा ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 50 हजार से अधिक वोट से शिकस्त दी थी, जो जिले की सबसे बड़ी जीत थी |

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के राम स्नेही घाट में करीब 12 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा से पीएम मोदी बाराबंकी के साथ ही अयोध्या तथा पास के अन्य जिलों पर भी असर डालेंगे।भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा बुधवार को मंझनपुर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन के पीछे मैदान में होगी। जनसभा में कौशांबी की तीन विधानसभा सीटों के अलावा चित्रकूट जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी, राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब तीन बजे कौशांबी पहुंचेंगे। यहां के पुलिस लाइन के पास मैदान में पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशियों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा अन्य के पक्ष में सभा करेंगे। एक लाख से अधिक क्षमता वाले ग्राउंड पर सभास्थल बनाया गया है। चित्रकूट से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के आने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री के सभास्थल के लिए चायल के विधायक संजय गुप्ता को संयोजक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मंच पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंझनपुर से प्रत्याशी लाल बहादुर, चायल प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल, चित्रकूट के प्रत्याशी व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व अविनाश चंद्र द्विवेदी, सांसद विनोद सोनकर, जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी आदि शीर्ष व राज्य स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा स्थानीय स्तर के पदाधिकारियों को हेलीपैड पर स्वागत करने का मौका दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button