चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर, मुरादाबाद में तीन मंजिला मकान जमींदोज
कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति भी हुई बाधित

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सुबह आए तूफान और बारिश के बाद शहर के कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति बाधित होने के साथ ही थाना मझोला क्षेत्र में एक तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया। गिरने वाले मकान के बराबर में ही बना हुआ दूसरा मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि तेज हवाओं के कारण गिरे दोनों ही मकानों में कोई रहने वाला नही था। दोनों ही मकानों में ताला लगा हुआ था, वहीं कई इलाकों में पेड़ गिरने से यातायात भी रुक गया है। वन विभाग और नगर निगम अभियान चलाकर बंद हुये रास्तों को जेसीबी मशीन खाली करा रहा है।
बता दें कि मुरादाबाद में मंगलवार तड़के आये तूफान व तेज़ बारिश से थाना मझौला क्षेत्र के काशीराम नगर कॉलोनी के पास अर्धनिर्मित तीन मंजिला मकान गिर गया। गिरने वाले मकान के मलबा पास में ही बने दो मंज़िला मकान को भी अपने साथ लेकर गिर गया। हादसे के वक़्त दोनों ही मकान में कोई भी मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं तेज़ हवाओ और बारिश से कई ईलाक़ों में बिजली के खंभे और पेड़ गिरने से भी कई ईलाक़ों के रास्ते बंद हो गये। नगर निगम और वन विभाग की टीम जेसीबी मशीन की मदद से सड़कों को साफ़ कर यातायात सुचारू बनाने में जुटी है।