झारखंड : डॉ.गुरु एम रहमान की 12 पुस्तकों का हुआ विमोचन, लॉकडाउन से समय लिखी थी ये पुस्तकें
शहीदों के बच्चों और वीरांगनाओं को समर्पित की पुस्तकें
रांची। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले बिहार व झारखंड के प्रसिद्ध शिक्षक डॉ. गुरु एम रहमान की 12 किताबों का शनिवार को विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम का आयोजन झारखण्ड की राजधानी रांची के प्रेस क्लब सभागार में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो. रमेश शरण, डिपार्टमेंट ऑफ एकनॉमिक्स, राँची यूनिवर्सिटी रहे।
कार्यक्रम में प्रो. रमेश शरण ने डॉ. गुरु रहमान के प्रयासों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि लॉक डाउन का सबसे अच्छा उपयोग रहमान जी ने किया है। बता दें डॉ. गुरु एम रहमान ने लॉकडाउन के समय बारह प्रतियोगिता परीक्षाओं के महत्त्वपूर्ण पुस्तकों का लेखन किया है। वहीं, कार्यक्रम में डॉ. गुरु रहमान ने कहा कि मेरा यह प्रयास देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों के बच्चों और वीरांगनाओं को समर्पित है।