Breaking NewsENTERTAINMENTINTERNATIONALLifestyleNATIONALNEWSpoliticsTop NewsUncategorizedमहाराष्ट्रराष्ट्रीय न्यूजलाइफस्टाइल
Trending

भाजपा का शिवसेना के गढ़ में मराठी डांडिया

काला चौकी के अभ्युदय नगर में होगा आयोजन ।

रोजाना 15 हजार लोगो को दिया जाएगा मुफ्त पास ।।

पास बिना डांडिया में नहीं मिलेगी एंट्री ।।।।
कलाचौकी के अलावा रेसकोर्स और जांबोरी मैदान में भी होगा आयोजन
————————
श्रीश उपाध्याय/मुंबई
—————————
डांडिया का जोर अभी तक मुंबई के उपनगर इलाको में ही रहता था.
भाजपा ने इस नवरात्र उत्सव में मुंबई के शहरी इलाके ,शिवसेना का गढ़ माने जाने वाले काला चौकी में डांडिया का बड़ा आयोजन करने का निर्णय लिया है .यह जानकारी भाजपा विधायक मिहिर कोटेचा और मनपा पार्टी नेता प्रभाकर शिंदे ने रविवार को पत्रकार परिषद में दी.
कोटेचा ने कहा कि ,”हिंदुओ के त्योहारोत्सव को दबाया जाता था जो अब नही होने दिया जाएगा.डांडिया में मराठी कलाकारों को भी बढ़ावा दिया जाएगा,जिससे मराठी युवक-युवती डांडिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सके.

ज्ञात हो कि कोरोना काल के बाद सभी त्योहार जोर शोर से मनाया जा रहा है.
दही हंडी से लेकर गणेशोत्सव का त्योहार धूम धाम से मनाया गया.राज्य में भाजपा एकनाथ शिंदे शिवसेना की सरकार आने के बाद त्योहार पर लगे प्रतिबंध पूरी तरह सिर्फ हटा ही नही लिए गए बल्कि त्योहारो को जोर शोर से मनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है.दही हंडी के त्योहार में भाजपा शिवसेना की ओर से बड़े आयोजन किए गए वही गणेशोत्सव में भी लोगो को हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसके लिए तरह तरह के आयोजन किए गए.अब नवरात्रोत्सव के समय भी लोगो का उत्साह बढ़ाने के लिए भाजपा ने डांडिया में मराठी युवक युवतियों को जोड़ने के लिए मराठी डांडिया का भी आयोजन करने का निर्णय लिया है.
भाजपा विधायक मिहिर कोटेचा ने कहा कि ,”अभी तक डांडिया का जोर मुंबई के उपनगर में ही अधिक दिखाई देता था उसमे भी मराठी कलाकारों का कही कोई वर्चस्व नही दिखाई देता था.कुछ लोग सिर्फ खुद के लिए मराठी का उपयोग करते रहे ,लोगो का भला हो इसका विचार नहीं किया .इसी कारण भाजपा ने मराठी डांडिया का आयोजन करने का निर्णय लिया. भाजपा ने पूर्व उपनगर और पश्चिम उपनगर में डांडिया का आयोजन करेगी ही साथ में मुंबई के शहरी इलाके में भी डांडिया का आयोजन हो इसके लिए कालाचौकी के अभ्युदय नगर में बड़ा आयोजन किया जाएगा.जिसमे मराठी कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी.कालचौकी के डांडिया की पूरी जिम्मेदारी मराठी फिल्म कलाकार अवधूत गुप्ते और उनके अन्य लोगो पर सौंपी है.भाजपा यह पर रोजाना लगभग 15 हजार लोग इस डांडिया में शामिल हो इसके लिए आयोजन करेगी

.भीड़ भाड़ से बचने के लिए भाजपा रोजाना मुफ्त में लगभग 14 से 15 हजार पास बांटेगी और जिनके पास पास होगा उन्हें ही अंदर जाने मिलेगा..”फिल्म अभिनेता अवधूत गुप्ते ने कहा कि ,”मुझे बड़ा आनंद हो रहा है कि मराठी डांडिया का आयोजन किया जा रहा है.”
उन्होंने कहा कि ,”इस डांडिया में मराठी गानों के साथ साथ हिंदी और गुजराती गाना भी गाया जाएगा जिससे डांडिया का जोश बना रहे.”
अवधूत गुप्ते ने भाजपा को धन्यवाद दिया कि उन्हें इस कार्य के लिए चुना गया.

गुप्ते ने कहा कि ,”उनका सिर्फ भाजपा से ही संबंध है ऐसा नहीं है.उनका सभी लोगो से संबध है .कलाकार सिर्फ कलाकार होता है किसी पार्टी का नही होता.
भाजपा नेता चित्रा बाघ ने कहा कि ,”हमे काफी दिनों से लग रहा था कि मराठी डांडिया होना चाहिए जो अब होगा.”
उन्होंने अवधूत गुप्ते का मराठी डांडिया का आयोजन करने के लिए विशेष धन्यवाद किया.कोटेचा ने कहा कि,”मुंबई के शहरी इलाके में कालाचौकी के अलावा हमने और दो जगहों रेसकोर्स और जांबोरी मैदान में आयोजन करने का निर्णय लिया है.सरकार जल्द ही रात 12 बजे तक डांडिया करने की अनुमति देगी ऐसी आशा है.डांडिया का आयोजन 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक किया जाएगा.”
यह आयोजन किसी चुनाव को देखकर नही किए जाने की जानकारी देते हुए कोटेचा ने कहा कि,”मराठी कलाकारों को बढ़ावा देने और मराठी युवक युवतियों का मनोरंजन करने के लिए और त्योहार धूम धाम से मनाने के लिए डांडिया का आयोजन किया गया है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button