900 करोड़ की हेरोइन जब्त, ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार शाहीन बाग के हैदर ने यूपी में भी फैला रखा था बड़ा धंधा।
शाहीन बाग में ड्रग तस्कर के स्थित ठिकाने से 300 करोड़ रुपये कीमत की 50 किलोग्राम हेरोइन...
DESK : दिल्ली का शाहीन बाग में ड्रग तस्कर जो कुछ दिन से दिल्ली स्थित ठिकाने से 300 करोड़ रुपये कीमत की 50 किलोग्राम हेरोइन, 30 लाख रुपये कैश और 47 किलो दूसरे नशीले पदार्थ बरामद हुए थे। अब दिल्ली के बड़े ड्रग्स तस्कर के यूपी कारोबार की परतें भी खुलनी शुरू हो गई है। हैदर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात एटीएस ने यूपी के मुजफ्फरनगर जिला स्थित ठिकाने पर छापेमारी की है, जहां से एटीएस को 150 किलो से ज्यादा और हेरोइन बरामद की गई है। इस हेरोइन की कीमत करीब 900 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से
बताया जा रहा है कि आज गुजरात एटीएस ने हैदर के मुजफ्फरनगर स्थित घर छापेमारी के लिए पहुंची थी। इस दौरान एटीएस को टीप मिली कि हैदर ने नशीले पदार्थों का खजाना पड़ोसी के घर में छिपा रखा है। जब टीम वहां पहुंची तो हैरान रह गई। यहां से एक दो किलो नहीं बल्कि 150 किलो से भी ज्यादा हेरोइन छिपाकर रखी हुई थी। जिसकी कीमत 900 करोड़ ₹ से भी ज्यादा बताई जा रही है। इस मामले में गुजरात एटीएस 5 बजे गुजरात में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से
दुबई, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान से जुड़े हैं तार ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि अटारी बॉर्डर और गुजरात में जो हेरोइन बरामद हुई है, ऐसा लगता है कि सबका सोर्स एक है। हमारी टीम गुजरात और अटारी बॉर्डर जाकर भी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करेगी। जो हमने आरोपी पकड़े हैं उनसे पूछताछ के लिए कस्टम की टीम आई है.