TMC के बागी नेता ने BJP के मंच से ‘उठक-बैठक’ लगाकर मांगी माफी, कहा-‘टीएमसी में जाकर पापी बना
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। राजनीतिक दलों के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है। साथ ही पार्टी बदलने का भी सिलसिला सिर चढ़कर बोल रहा है।
बता दें कि बंगाल में अब तक टीएमसी का साथ छोड़कर कई नेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं। साथ ही कई बीजेपी समर्थक भी टीएमसी का दामन थामने में सफल रहे हैं। इन सबके बीच सियासी मंचों से कई बार ऐसा कुछ हो रहा है जो सुर्खियां बन जा रही हैं। कभी रैली या रोड शो में हमला तो कभी मंच से नेताओं का अजीबोगरीब बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
इस बार टीएमसी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता सुशंता पाल ने कहा कि टीएमसी में जाने पर पाप लगा। इतना ही नहीं उन्होंने मंच से कान पकड़कर उठक-बैठक लगाकर जनता से माफी भी मांगी। ऐसे में अब सुशंता पाल के मापा मांगने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चुनावी मंच पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में टीएमसी नेता सुशंता पाल कान पकड़कर ‘उठक-बैठक’ लगाकर यह कहते नजर आ रहे हैं कि ‘टीएमसी का सदस्य होने से उनके ऊपर जो पाप चढ़ा है उससे उठक-बैठक लगाकर वह मुक्त होना चाहते हैं।