नई दिल्ली। सरकारी बैंको को निजीकरण करने के खिलाफ बैंक कर्मचारियों ने दो दिनों तक काम बंद करने का ऐलान किया है। जिसके बाद आम जनता का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बैंक कर्मियों द्वारा जारी हड़ताल के कारण ग्राहकों को पैसा निकालने व जमा करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
सरकारी बैंको को निजीकरण करने के खिलाफ आज दिल्ली के जंतर मंतर पर बैंक कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी देखने को मिली। बैंक कर्मचारियों की मांग है कि सरकारी बैंकों को निजी हाथों में न दिया जाए, इस बात पर तर्क ये दिया जा रहा है कि अगर निजी बैंक पैसे को लेकर अपनी मनमर्जी करेगा तो क्या होगा? निजी बैंक की मनमानी से ग्राहकों को काफी दिक्कत उठानी पड़ सकती है।