गोरखपुर : कोविड रजिस्ट्रेशन काउंटर पर नहीं बन पा रही 2 गज की दूरी, अस्पताल प्रशासन मौन
रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बुजुर्गों के लिए भी नहीं की गई है कोई व्यवस्था
गोरखपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय के स्पेशल वार्ड में वैक्सीनेशन के लिए आए नागरिकों में काफी रोष देखने को मिला। रजिस्ट्रेशन की लाइन में खड़े लोगों ने अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाए।
लोगों ने कहा कि यहां पर हम लोग घंटों से लाइन में खड़े हैं लेकिन, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग है और ना ही कोई अपनी जिम्मेदारी का वहन कर रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बुजुर्गों के लिए किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था से नाराज रंगकर्मी सर्वेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि मैं रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कल आया था। 5 से 6 घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद सांसद महोदय आए थे, वह आकर चले गए, तब पता चला कि वैक्सीन खत्म हो गई है।
उन्होंने कहा कि आज सुबह 7 बजे से लेकर अब तक 12:30 बज गए हैं लेकिन, यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है। बाहर लंबी लाइन लगी है और अंदर से दरवाजा बंद है। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भीड़ लगी हुई है। लोग अंदर से रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। इसके अलावा अपनी 65 वर्षीय मां को कोरोना का टीका लगवाने आए नरेंद्र ने बताया कि जो हमारे देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नारा है 2 गज की दूरी वह यहां पर नहीं बन पा रही है।