बिहार में अब 1 जून तक रहेगा लॉकडाउन, सीएम नीतीश कुमार ने दी जानकारी
ख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि राज्य में लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है।
पटना। बिहार में लॉकडाउन की अवधि एक सप्ताह यानी एक जून तक बढ़ा दी गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ट्वीटर के माध्यम से खुद इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि राज्य में लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। इसलिए बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रहेगा।
बता दें कि लॉकडाउन लगाने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भले कमी आई है, लेकिन सरकार अभी लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म करने के पक्ष में नहीं है।
इससे पहले बिहार में संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए सरकार ने पहले पांच मई से 10 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया था। इसके बाद लॉकडाउन की समयसीमा को बढाते हुए इसे 25 मई कर दिया था जो अब 1 बढ़ाकर 1 जून कर दिया गया है। राज्य में लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। राज्य में रविवार को 4002 नए मामले सामने आए थे।