Breaking NewsTop Newsराज्य

नहीं थम रहा हिंदू देवताओं का अपमान, फिल्म में देवी काली को सिगरेट पीता दिखाने पर भड़के श्रद्धालु…

हिंदू देवी देवताओं के अपमान को लेकर कई बार कुछ कलाकारों और फिल्म मेकर्स पर लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगता रहा है...

DESK:  हिंदू देवी देवताओं के अपमान को लेकर कई बार कुछ कलाकारों और फिल्म मेकर्स पर लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगता रहा है. एक बार फिर एक फिल्म के बहाने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है. इस बार एक फिल्म में हिंदुओं के लिए पूजनीय देवी काली को सिगरेट पीता हुआ दिखाया गया है. हाल ही में फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने ‘काली’ नाम से एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है, जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. लीना की इस फिल्म को लेकर हिंदू भड़क उठे हैं.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

चेन्नई मूल की लीना मणिमेकलई के इस तरह देवी काली को चित्रित करने पर हिंदू समुदाय के लोग गुस्से में हैं. लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को हाल ही में कनाडा में प्रमोट किय. इस फिल्म के पोस्टर में देवी काली का रूप लिए एक एक्ट्रेस सिगरेट पीती दिख रही है. वहीं, उसके दूसरे हाथ में LGBT समुदाय का झंडा दिख रहा है. लीना मणिमेकलई ने ऐसा करके हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. लीना की इस हरकत पर लोग न सिर्फ उन्हें बल्कि फिल्म की प्रोड्यूसर आशा पोन्नाचन को भी लताड़ लगा रहे हैं.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

लीना अपनी फिल्मों के कारण पहले भी कई बार विवादों में रही हैं. लीना मणिमेकलई की पहली फीचर फिल्म सेंगडल है, जो 2011 में बनी. इस फिल्म में दिखाया गया है कि श्रीलंका में एथनिक वॉर की वजह से धनुषकोड़ि में मछुआरों का जीवन कैसे प्रभावित हुआ. सेंसर बोर्ड ने शुरुआत में इस मूवी को यह कहते हुए सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था कि इस मूवी में श्रीलंका और भारत सरकार पर अपमानजनक और राजनीतिक टिप्पणी करने के साथ ही असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. काफी कानूनी लड़ाई के बाद जुलाई, 2011 में यह फिल्म रिलीज हो पाई थी.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

वहीं, लीना ने 2002 में शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ‘मथम्मा’ से करियर की शुरुआत की. 20 मिनट की यह डॉक्यूमेंट्री चेन्नई के पास अरक्कोणम के गांव मंगट्टचेरी में अरंधतियार समुदाय के बीच प्रचलित प्रथा के बारे में है, जिसमें लड़कियों को उनके देवता को समर्पित कर दिया जाता है. हालांकि लीना मणिमेकलाई एक फिल्ममेकर, कवयित्री और एक्ट्रेस हैं. उनके 5 कविता संकलन प्रकाशित हो चुके हैं. इसके अलावा वो डॉक्यूमेंट्री और एक्सपेरिमेंटल पोयम फिल्म्स भी बना चुकी हैं. उन्हें कई इंटरनेशनल और नेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. लेकिन अब उन पर हिंदू देवी देवताओं के गलत चित्रण करने का आरोप लगने से वह फिर से विवादों में हैं.

फोटो आभार ऑनलाइन मीडिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button