Top Newsराष्ट्रीय न्यूज
कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खुशखबरी, कोविशील्ड व कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी
"वैक्सीन को मंजूरी देना एक स्वस्थ और कोविड से मुक्त देश की ओर बढ़ता कदम है"
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और नए स्ट्रेन के बीच एक बड़ी खुशखबरी ये है कि यहां दो-दो वैक्सीन को एक साथ मंजूरी मिली है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ और सीरम इंस्टीट्यूट की ‘कोविशील्ड’ को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। डीसीजीआई की ओर से मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीन के उपयोग का रास्ता अब साफ हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि डीसीजीआई की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी देना एक स्वस्थ और कोविड से मुक्त देश की ओर बढ़ता कदम है। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते से भारत में टीकाकरण अभियान शुरू होगा, जिसमें इन दोनों वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाएगा।