BB16: घर में Sreejita De होंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री!…स्पेशल वीक
स्पेशल वीक के दौरान कौन बेदखल होगा या कौन आखिरकार शो जीतेगा...

Bigg Boss 16: टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस सीजन 16 टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. इस बार शो में काफी कुछ नया देखने को मिला है. हालांकि रिएलिटी शो ने इस साल ज्यादा बज क्रिएट नहीं किया है. हम टीआरपी के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन लिविंग रूम या व्हाट्सएप ग्रुप में कोई गपशप नहीं है कि किसी स्पेशल वीक के दौरान कौन बेदखल होगा या कौन आखिरकार शो जीतेगा.
सीजन 16 में भी काफी झगड़े हो रहे हैं लेकिन फिर भी ऑडियंस को मजा नहीं आ रहा है. अब मेकर्स ने शो में एक और नया मूव लिया है. दरअसल श्रीजिता डे को एक बार फिर घर में एंट्री कराने का फैसला लिया गया है.
श्रीजिता डे ने घर में एंट्री की कर ली है तैयारी
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीजिता डे ने चुपचाप घर में जाने की तैयारी कर ली है. वह आज शाम तक चुपके से घर में आ जाएगी. क्या श्रीजिता की एंट्री से एक बार फिर बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच भड़काने का दौर चलेगा ये देखने वाली बात होगी. वैसे बता दें कि श्रीजीता इस सीजन की पहली एविक्ट हुई कंटेस्टेंट हैं.
रिद्धिमा पंडिता के भी बिग बॉस के घर में जाने की थी अफवाह
वहीं रिद्धिमा पंडिता के भी बिग बॉस सीजन 16 को ज्वाइन करने की अफवाह थी, लेकिन हमारे पास इसकी कोई कंफर्मेशन नहीं है. कल तक रिद्धिमा अपने घर पर ही नजर आई थीं. देखते हैं कि क्या श्रीजिता की एंट्री मेकर्स के मकसद को पूरा करती हैं. जल्द ही ये पता चल जाएगा.