महंगे गिफ्ट देने वालों पर Election Commission की नजर… उड़नदस्तों से निगरानी!
चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए महंगे गिफ्ट देने वालों पर नजर रखने की बात कही हैं..
Election Commission: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं के साथ लगातार मीटिंगों के माध्यम से जुड़ रही हैं। दूसरी तरफ इस चुनाव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने भी अब तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए महंगे गिफ्ट देने वालों पर नजर रखने की बात कही हैं।
जानकारी के मुताबिक, अब चुनाव आयोग निकाय चुनाव में महंगे गिफ्ट देने वालों पर नजर रखेगा। चुनाव आयोग का कहना हैं कि आगामी शहरी निकाय चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखी जाएगी। सभी उम्मीदवारों को उड़न दस्ते के माध्यम से नजर में रखा जायेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी के पास 2 लाख से अधिक की नगदी एक साथ पकड़े जाने पर उसे जब्त कर लिया जायेगा। सभी जिलों में उड़न दस्तों के गठन का निर्देश दे दिया गया हैं।
इससे पहले चुनाव आयोग ने दिवाली में भी गिफ्ट देने वालों पर नजर रखे जाने के निर्देश दिए थे। हालाँकि चुनाव आयोग ने इस पर अपनी मंशा भी स्पष्ट की थी। चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा था कि गिफ्ट में नजर इस लिए रखी जा रही हैं कि कोई दिवाली गिफ्ट की आड़ में रिश्वत देने या चुनाव को ख़राब करने पर विचार न करें।