किसान आंदोलन : CJI बोबड़े ने कहा- हालात में नहीं दिख रहा कोई बदलाव, सोमवार को होगी सुनवाई
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि किसानों से अभी बातचीत जारी है। ऐसे में कोर्ट को अभी मामले की सुनवाई टालनी चाहिए।
नई दिल्ली। किसान आंदोलन पर आज यानी बुधावर को सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है। सीजेआई बोबडे ने कहा कि अब तक हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। हम चाहते हैं कि बातचीत के जरिए मामले को सुलझा लिया जाए। सीजेआई ने कहा कि सोमवार को कोर्ट में किसान आंदोलन के मामले पर सुनवाई होगी।
बता दें कि नए कृषि कानूनों की वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है, जिस पर सुनवाई करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम किसान आंदोलन और कृषि कानूनों की अर्जी पर सोमवार को सुनवाई करेंगे। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबड़े ने कहा कि हमें हालात में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।
वहीं, सरकार ने अभी मामले में सुनवाई टालने की अपील की है। सरकार की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि किसानों से अभी बातचीत जारी है। ऐसे में कोर्ट को अबी मामले की सुनवाई टालना चाहिए।