BOLLYWOOD

कल्कि ने बनाया नया रिकॉर्ड, लोगों को है बेसब्री से इंतज़ार !

कल्कि 2898 AD की, वैसे आपने सॉउथ की फेमस मूवीज देखि होंगी भारत की फेमस फिल्मो में बाहुबली ,आर आर आर ,KGF २ जैसी मूवी शुमार है

आज हम बात करेंगे कल्कि 2898 AD की, वैसे आपने सॉउथ की फेमस मूवीज देखि होंगी भारत की फेमस फिल्मो में बाहुबली ,आर आर आर ,KGF २ जैसी मूवी शुमार है और इन मूवीज ने  सबसे महंगी मूवी का ख़िताब अपने नाम किया है इनको साउथ  ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में पसंद किया जाता है

वैसे आपको बता दे की इनमें से आरआरआर का बजट 550 करोड़ रुपये था. अन्य फिल्मों का बजट 300 करोड़ या इससे नीचे था. ऐसे में कल्कि के ऊपर जिम्मेदारियों का भार ज्यादा है.

प्रभास की नई मूवी कल्कि 2898 AD जिसने अपने पहले लुक से अपने चाहने वालो के दिल में जगह बना ली है इसमें बिग बी अमिताभ बच्चन और दीपिका का पादुकोण लीड रोल में नज़र आने वाले है इस फिल्म के लिए बताया जा रहा है की ये मूवी जबसे जयादा लागत में बन रही है जिसने साउथ की फेमस फिल्मो को पीछे छोड़ दिया है अब फेन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. अब कल्कि इन रिकॉर्ड को तोड़ पायेगी

चलिए आपको बता देते है है की ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने क्या कहा कल्कि 2898 के बारे में

कल्कि को लेकर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला का मानना है कि, ”उनकी (प्रभास) स्टार पावर यह तय करेगी कि फिल्म तेलुगु राज्यों (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) में खचाखच भरे सिनेमाघरों के साथ ओपन करेगी. इसके बाहर बेंगलुरु जैसे सेंटर में भी उनका स्टारडम जबरदस्त है. वहां भी फिल्म अच्छी शुरुआत करेगी.

उन्होंने आगे कहा कि, ”यदि आप साउथ के सबसे बड़े कलाकारों को देखें, तो बाहुबली, आरआरआर, केजीएफ 2 जैसी पैन इंडिया हिट फिल्मों ने अपने हिंदी वर्जन के साथ 300-500 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. कल्कि 2898 एडी को उसकी जरूरत होगी. इसमें दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की बड़ी भूमिकाओं को देखते हुए कैपेसिटी है.

ट्रेड विशेषज्ञ अतुल मोहन का कहना है कि, ”यह बड़ी स्टार कास्ट वाली एक बड़ी फिल्म है और वीएफएक्स बहुत अच्छा लग रहा है. चर्चा लगातार बढ़ रही है लेकिन हिंदी बेल्ट में इसके बारे में अवेयरनेस और अधिक बढ़ाने की जरूरत है. हो सकता है कि दूसरे ट्रेलर और गानों के साथ यह बन जाए. तो, इसमें कैपिसिटी है लेकिन इसका असली प्रदर्शन रिलीज के बाद ही पता चलेगा. कल्कि 2898 एडी को यह एडवांटेज है कि आदिपुरुष या राधे श्याम फिल्म की तरह इसे लेकर कोई निगेटिविटी नहीं है. लोगों ने इसे रिजेक्ट नहीं किया है. यह इसके लिए काम कर सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button