बुलंदशहर : कैमरे में कैद हो गए 20 हजार रूपये रिश्वत लेते दरोगा जी, वीडियो वायरल
एसएसपी के निर्देश पर मामले की जांच शुरू
बुलंदशहर। थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव सठला में एक थाने पर तैनात दरोगा का 20 हजार रुपये रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि किसी मामले का निपटारा कराने के नाम पर दरोगा ने यह रिश्वत ली है। एसएसपी ने मामले की जांच बैठा दी है।
बुलंदशहर: कैमरे में कैद हो गए 20 हजार रूपये रिश्वत लेते दरोगा जी, वीडियो वायरल#Bulandshahr #UPPolice @Uppolice @myogiadityanath pic.twitter.com/ihfHjQI3LS
— Aaryaa News / आर्या न्यूज (@NewsAaryaa) January 25, 2021
बता दें कि थाना बीबी नगर के गांव सठला निवासी रश्मि शर्मा की गांव में ही आटा चक्की है। रश्मि ने बताया कि पिछले साल उनकी आटा चक्की पर बिजली विभाग की टीम पहुंची और बिजली का बकाया बिल बताकर कनेक्शन काटने की कोशिश करने लगे, जिसे लेकर उनका झगड़ा हो गया था। मामले में जेई ने उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वहीं, रश्मि शर्मा के पति देवेंद्र गौड़ ने बताया कि, एक दिन थाने से एक दारोगा जांच के लिए आया और सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए उनका शस्त्र लाइसेंस तक निरस्त कराने की बात कही। साथ ही दरोगा ने ऐसा न करने की एवज में 20 हजार रुपये की मांग की जो रुपये उन्हें दे भी दिए। हालांकि घर पर लगे सीसीटीवी में रुपये लेते हुए वीडियो भी बन गया। देवेंद्र ने बताया कि रुपये लेने के बावजूद दरोगा ने किसी भी तरह की मदद नहीं की और उल्टा अब और रुपये की मांग कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।