Top News
गणतंत्र दिवस के मौके पर लॉन्च हुआ स्वदेश गेम, जानें, PUB-G से कितना बेहतर है FAU-G?
FAU G गेम लॉन्च हो चुका है.इसे अक्षय कुमार प्रोमोट कर रहे हैं. अब इस गेम को गूगल प्ले पर डाउनलोड किया जा सकता है.
भारत ने अपना स्वदेशी FAU G गेम आज लॉन्च कर दिया है. इस मोबाइल गेम को nCore गेमिंग नाम की एक भारतीय कंपनी ने तैयार किया है और इसे अक्षय कुमार प्रोमोट कर रहे हैं. अब इस गेम को गूगल प्ले पर डाउनलोड किया जा सकता है.
अक्षय कुमार ने गेम डाउनलोड का लिंक शेयर किया है बता दें ये गेम काफी समय लॉन्च होना था लेकिन इसे रिपब्लिक डे के तक के लिए टाल दिया गया था.
इस गेम का साइज 460 MB का है. अभी इस गेम को केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में खेला जा सकेगा, लेकिन बाद में इसे आईफोन में भी खेला जा सकेगा।
जैसे ही भारत से PUBG बैन किया गया तुरंत अक्षय कुमार ने ट्वीट करके FAUG नाम के एक गेम का पोस्टर शेयर किया था. हालांकि बाद में कंपनी की तरफ ये कहा गया कि इस गेम को पहले से ही डेवेलप किया जा रहा था.