ट्रैक्टर परेड के नाम पर हिंसा करने वाले किसानों के खिलाफ जारी होगा लुक आउट नोटिस
मामले में अब तक 25 एफआईआर दर्ज
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के मामले में की हर तरफ निंदा हो रही है। दिल्ली पुलिस भी इस मामले में बेहद सख्ती से काम ले रही है।
डीडी न्यूज की खबर के मुताबिक पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग थानों में अब तक हिंसा और तोड़फोड़ के मामले में 25 एफआईआर दर्ज की है। जिन किसान नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज़ हुई है, उनके खिलाफ अब दिल्ली पुलिस लुक आउट नोटिस जारी करेगी।
FIR में जिन किसान नेताओं के नाम हैं, दिल्ली पुलिस उनके पासपोर्ट सरेंडर करने की प्रक्रिया भी शुरू करेगी। इसके अलाव दिल्ली पुलिस ने क्रांतिकारी किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा के दर्शन पाल को भी नोटिस भेजकर तीन दिन में जवाब मांगा है। साथ ही सभी आरोपी किसानों औऱ दंगाइयों के नाम मांगे हैं जो इन दंगों में शामिल थे। किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के मामले में अब तक 400 से ज्यादा पुलिस के जवान घायल हुए हैं।