आर्या ग्रुप दो साल में करेगा 44 फिल्मों का निर्माण, मई में शुरू हो रही है फिल्म ‘होमगार्ड’ की शूटिंग
इन फिल्मों का निर्माण लल्लू एंड पुल्लु सिंह फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले की जानी हैं। जिसके निर्माता दुर्गेश आर सिंह राजपुत, निर्देशक धनंजय प्रताप सिंह, संगीतकार ओम झा, लेखक एबी मोहन व पीआरओ कुमार युडी हैं।
नई दिल्ली। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनीज भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा धमाका करने वाली हैं। भोजपुरी फिल्मी दुनिया में फिल्मों की बाढ़ सी लाने वालें हैं। जैसा कि कंपनी के मालिक दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि उनकी कंपनी आगामी दो वर्षों में 44 फिल्मों का निर्माण करने जा रहीं हैं। जिसका शुभारंभ मई माहीने में होमगार्ड फिल्म की शूटिंग से हो जायेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि अधिकतर फिल्मों का कॉन्सेप्ट बिहार झारखंड व यूपी की पृष्ठभूमि से प्रेरित हैं। लेकिन,दर्शकों का मनोरंजन भरपूर जबरदस्त तरीके से होने जा रहा हैं। इन फिल्मों में भोजपुरी जगत के दिग्गज व चर्चित अभिनेता अभिनेत्री नजर आयेंगे। जबकि,फिल्मों में नवोदित प्रतिभाशाली कलाकारों का अभिनय भी देखने को मिलेगा। परंतु, फ़िल्म की मैकिंग क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा। दर्शकों के पसंद के अनुरूप वर्तमान समाज के अनुसार फिल्मों को फिल्माया जाएगा। जिससे सभी फिल्में दर्शकों को आकर्षित व मनोरंजित करें।
इन फिल्मों का निर्माण लल्लू एंड पुल्लु सिंह फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले की जानी हैं। जिसके निर्माता दुर्गेश आर सिंह राजपुत, निर्देशक धनंजय प्रताप सिंह, संगीतकार ओम झा, लेखक एबी मोहन व पीआरओ कुमार युडी हैं।