इंदरगढ़ के 50 से अधिक लोगों को अतिक्रमण हटाने का प्रशासन ने दिया नोटिस
इंदरगढ़ के 50 से अधिक लोगों को अतिक्रमण हटाने का प्रशासन ने दिया नोटिस 40 से अधिक लोग फरियाद लेकर पहुंचे कलेक्टर के पास
Madhya pradesh : शिवपुरी में प्रशासन ने सुभाषपुरा इंदरगढ़ गांव के 55 लोगों को हाईवे किनारे सरकारी जमीन पर बनाए गए घरों और दुकानों को 10 दिनों के अन्दर का हटाने का नोटिस थमा दिया है। अन्यथा बुलडोजर से तोड़ दिया जाएगा इसी भय से सुभाषपुरा-इंदरगढ़ गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर से अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।
इंदरगढ़ गांव के रहने वाले ज्यादातर लोगों पर रहने के लिए अन्य मकान भी नहीं हैं। अगर प्रशासन ने उनके मकानों को तोड़ा तो सभी बेघर हो जाएंगे। अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से इस जगह रहते हुए आ रहे थे। कभी कोई बात नहीं हुई। लेकिन अब अचानक नोटिस थमा दिया गया है। ग्रामीणों का कहना हैं कि यह सब द्वेष भावना के चलते राजनैतिक लोगों के द्वारा साजिश रच कर कराया जा रहा है।
अभी कुछ दिनों पहले कुछ दबंग लोगों ने लाठी डंडों से पीट पीटकर एक युवक की हत्या कर दी थी जिसमे पुलिस ने 8 लोगों को आरोपी बनाया था इस हत्याकांड के बाद इंदरगढ़ का नाम सुर्खियों में आया था।