Top Newsराष्ट्रीय न्यूज

कोरोना के बाद अब राजस्थान में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, जलमहल की पाल पर मरे हुए मिले 8 कौवे

जयपुर में बर्ड फ्लू के दस्तक होने से विभाग के अधिकारियों के फूले हाथ-पांव

राजस्थान के कई जिलो से लगातार बर्ड फ्लू फैल रहा है। झालावाड़ के बाद अब जयपूर में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी हैं। रविवार को जयपूर आमेर रोड पर स्थित जल महल की पाल पर 8 कौवों की मौत हुई। जानकारी के बाद रक्षा संस्थान की एंबुलेंस मौके पर पहुंची। फीलहाल मृत कौवों के लिए सैंपल लेने का काम जारी हैं। यहां कौओ के मरने की ख़बर आने के बाद पक्षी विशेषज्ञ द्वारा जयपुर में भी बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही हैं।

बर्ड फ्लू के जयपुर में दस्तक होने से विभाग के अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए हैं। एनजीओ कर्मियों और पशुपालन कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर मृत कौओं को अपने कब्जे में लिया है।

बता दें कि जलमहल झील पर इन दिनों काफी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं। ऐसे में बर्ड फ्लू की दस्तक से प्रवासी पक्षियों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। अब तक झालावाड़ में 100, कोटा में 47, बारां में 72, पाली में 19 और जयपुर के जलमहल पर 10 कौओं समोत प्रदेश भर में कुल 245 कौओं की मौत हो चुकी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button