चार जिलों के छोड़कर कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हुए यूपी के सभी जिले, यहां पढ़िए पूरी खबर
लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के 4 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों को कोरोना कर्फ्यू से ढील दिए जाने की घोषणा की गई है। जिन जिलों को छूट नहीं दी गई है वहां सक्रिय मामले 600 से से ज्यादा हैं। ऐसे में अब लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। प्रदेश बाकी सभी जिले अब कोरोना कर्फ्यू मुक्त हो गए हैं।
हालांकि, शनिवार व रविवार को सभी जिलों में पहले के आदेशों के अनुसार साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। बता दें कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में 1100 नए मामले आए हैं जबकि 2446 मरीज डिस्चार्ज होकर घर वापस गए हैं। प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 17944 है।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया है। क्योंकि, इन तीन जिलों में सक्रिय मामले 600 से अधिक हैं।