असमः तिकसुकिया की रैली में बोले शाह, कहा- एक और 5 साल दे दीजिए, असम के लिए भूतकाल बन जायेगी घुसपैठ
गृह मंत्री ने कहा कि असम की जनता के पास में आने वाले विधानसभा चुनाव में दो विकल्प हैं। एक विकल्प, सर्वानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाला भाजपा व असम गण परिषद का है, जबकि दूसरा विकल्प राहुल गांधी और बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व का है।
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसिय दौर पर हैं। इस दौरान उन्होंने असम के तिनसुकिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं। 5 साल बाद असम में न तो आंदोलन है, न आतंकवाद है। प्रदेश का शांति से विकास हो रहा है। बता दें कि असम में विधानसभा की 126 सीटों के लिए 27 मार्च को मतदान होना है।
5 साल पहले मैं पार्टी का अध्यक्ष था। हम मोदी जी के नेतृत्व में असम आए थे। हमने कहा था एक बार पूर्ण बहुमत की सरकार दीजिए असम के अंदर से हम आंदोलन और आतंकवाद समाप्त कर देंगे। मैं गर्व के साथ कहता हूं कि 5 साल के बाद असम में न आंदोलन है न आतंकवाद है: गृह मंत्री अमित शाह https://t.co/fyK5JVPHVX pic.twitter.com/wqPghqLZ5y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2021
गृहमंत्री ने कहा कि आने वाले 5 सालों में असम से घुसपैठ पूरी तरह से खत्म कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य को घुसपैठियों से मुक्त करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। हमने कहा था कि आतंकवाद से मुक्त करेंगे, लगभग 2000 से ज्यादा लोगों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में वापसी की है।
2000 से ज्यादा लोग हथियार डालकर मुख्यधारा में आए हैं। बोडो समझौते के बाद असम के अंदर आतंकवाद भूतकाल बन गया है। आंदोलन के वक्त कांग्रेस ने सैकड़ो युवाओं को गोली चलाकर मारने का काम किया। वे ही आंदोलन करने वाले कांग्रेस को जिताने के लिए वोट कटवा बनकर निकले हैं: असम में गृह मंत्री
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2021
भाजपा को एक और 5 साल दे दीजिए असम के लिए घुसपैठ भूतकाल बन जाएगी। यहां कभी घुसपैठ नहीं होने वाला। सर्वानंद सोनोवाल ने ऐसी सरकार चलाई है कि पांच साल तक विपक्ष भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता।
15 साल तक यहां कांग्रेस की सरकार थी आपने यहां से 10 साल तक केंद्र में प्रधानमंत्री भेजे थे चाय बागान के लिए आपने क्या किया? हमारी सरकार ने चाय बागान में मजदूरी मुआवजा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए 12,000 रुपये देना शुरू किया है। अब यह राशि 18,000 रुपये की गई है: गृहमंत्री https://t.co/FnWuhzcEaj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2021
गृह मंत्री ने कहा कि असम की जनता के पास में आने वाले विधानसभा चुनाव में दो विकल्प हैं। एक विकल्प, सर्वानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाला भाजपा व असम गण परिषद का है, जबकि दूसरा विकल्प राहुल गांधी और बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व का है।
हमें 5 साल और दे दीजिए हमारी सरकार असम को बाढ़ मुक्त बनाने का काम करेगी। हमने सेटेलाइट इमेज से पूरे नॉर्थ ईस्ट के इलाकों का सर्वे किया है और बाढ़ को बड़े-बड़े सरोवरों और तालाबों में कैसे बदला जा सकता है उसका नक्शा बनाया है। हम बाढ़ मुक्त असम का वादा करते हैं: असम में गृह मंत्री
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2021
उन्होंने कहा कि 15 साल तक यहां कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने चाय बागान के लिए क्या किया? हमारी सरकार ने चाय बागान में मजदूरी मुआवजा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए 12,000 रुपये देना शुरू किया है। अब यह राशि 18,000 रुपये की गई है।