कांग्रेस को मिला एक और झटका,बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने दिया इस्तीफा।

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने आज गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि कांग्रेस के आलाकमान की ओर से फ़िलहाल झा के इस्तीफे को स्वीकार करने की पुष्टि नहीं की गई है. मदन मोहन झा पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हैं. कहा गया कि उन्होंने बुधवार को ही बिहार में कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी.
इस बीच, गुरुवार दोपहर मदन मोहन झा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार हाल के दिनों बिहार में हुए विभिन्न चुनावों में कांग्रेस को अपेक्षित सफलता नहीं मिली. इसलिए मदन मोहन झा अब इस जिम्मेदारी से मुक्त हो रहे हैं. अगर उनका इस्तीफा पार्टी आलाकमान स्वीकार कर लेता है तो अगले कुछ दिनों में ही बिहार के लिए नए कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी.
भक्त चरण दास ने हाल में बिहार में बड़े सांगठनिक फेरबदल की ओर इशारा किया था. वहीं पिछले सप्ताह राज्य में हुए 24 एमएलसी सीटों के चुनाव में कांग्रेस को मात्र 1 सीट पर सफलता मिली जिससे ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि मदन मोहन झा अपना पद छोड़ सकते हैं. उन्होंने अब उसी अनुरूप दिल्ली जाकर पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व को इस्तीफा दिया है.
मदन मोहन झा के बाद बिहार में पार्टी की कमान किसे सौपी जाएगी यह भी कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है. हालिया वर्षों में पार्टी का जमीनी स्तर पर न तो सांगठनिक विस्तार देखने को मिला है और ना ही कोई बड़ी राजनीतिक सफलता मिली है. वहीं पिछले कुछ वर्षों में कई बड़े नाम पार्टी छोड़कर दल बदल चुके हैं. इन नामों में अशोक चौधरी भी शामिल हैं जो कांग्रेस छोड़कर जदयू में गये और संगठन में बड़ी जिम्मेदारी संभालने के बाद अब नीतीश सरकार में मंत्री हैं. उनके अलावा कई अन्य नेता जदयू, भाजपा और राजद का दामन थाम चुके हैं. ऐसे में नए अध्यक्ष के लिए पार्टी के कुनबे में मजबूत करना सबसे बड़ी चुनौती होगी.