घर मे घुस भालू, कान्हा से आई टीम ने किया रेस्क्यू
बालाघाट मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर बेहरई गांव के एक मकान में भालू के घुसने से इलाके में हड़कम मच गया,पुलिस ने मौके पर पंहुचकर कई घंटों तक स्थिति को संभाले रखा
बालाघाट मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर बेहरई गांव के एक मकान में भालू के घुसने से इलाके में हड़कम मच गया,वन विभाग की टीम और पुलिस ने मौके पर पंहुचकर कई घंटों तक स्थिति को संभाले रखा,आखिरकार कान्हा वन अभ्यारण्य से आई टीम ने भालू को बेहोश करके उसका सुरक्षित रेस्क्यू किया।
वॉयसओवर..बता दे की ग्राम बेहरई और कनकी गांव के आसपास पिछले कुछ दिनों से भालू देखे जाने की चर्चा जोरों पर थी और आज सुबह बेहरई गांव में दुर्गाप्रसाद बघेले के घर मे भालू के आने से इलाके में हड़कंप मच गया और घर के बाहर पूरा गांव जमा हो गया ।
सूचना मिलने पर सुबह से ही वन विभाग की टीम और पुलिस ने मौके पर पंहुचकर स्थिति को काबू में किये,कई घंटों की मशक्कत के बाद कान्हा पार्क से रेस्क्यू टीम आई जिसने घर की छत पर चढ़कर भालू को बेहोश किया और घर से बाहर निकालकर पिंजरे में डाल कर अपने साथ ले गए,भालू के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।