पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने सिद्धार्थनगर पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष के साथ सांसद जगदम्बिका पाल भी रहे मौजूद
सिद्धार्थनगर। जिले में आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे। जिले की सीमा पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व विधायक श्यामधनीराही समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष के साथ बीजेपी के सांसद जगदम्बिका पाल भी मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष जिले के लोहिया कला भवन में कार्यकर्ताओं के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा कर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का मंत्र दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उपचुनाव व शिक्षक एमएलसी चुनाव के बाद आगामी पंचायत चुनावों राज्यों में होने वाला है। राज्यों में जनपदवार प्रदेश प्रभारी व प्रदेश के संगठन व प्रदेश के महामंत्री ज़िलेवार प्रवास कर रहे हैं, जिसके क्रम में वह आज ज़िला सिद्धार्थनगर आए हैं।