Enforcement Directorate: प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के एक मामले में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अंसारी अभी जेल में हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश में एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पांच बार के पूर्व विधायक अंसारी उत्तर प्रदेश के बांदा में एक जेल में बंद हैं। ईडी ने पिछले साल इस मामले में 59 वर्षीय नेता से पूछताछ की थी।. प्रयागराज स्पेशल कोर्ट में मुख्तार को पेश कर ED कस्टडी रिमांड की डिमांड करेगी और इससे पहले PMLA के तहत मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के ठिकानों पर ED रेड कर चुकी है।
रोपड़ से बांदा जेल लाया गया मुख्तार
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी लाए जाने के बाद से बांदा जेल में बंद है बाहुबली मुख्तार अंसारी.मनी लांड्रिंग केस में मुख्तार और उसके परिवार पर तेजी से कसता जा रहा है ईडी का शिकंजा.इसी साल पांच नवंबर को ईडी ने मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था.
.ईडी की प्रयागराज यूनिट ने अब्बास अंसारी को करीब नौ घंटे तक की कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. इसके बाद ईडी ने मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को सात नवंबर को गाजीपुर जेल के गेट से गिरफ्तार किया था.वह एक दूसरे मामले में जमानत पर जेल से रिहा हुआ था. जेल से बाहर आते ही ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.