एक फैन ने जमीला जमील को समझ लिया प्रियंका चोपड़ा, भड़क उठी जमील तो हंसने लगी प्रियंका
दरअसल एक व्यक्ति जमीला जमील को प्रियंका चोपड़ा समझ बैठा थाl इसपर जमीला ने प्रतिक्रिया दी हैl जमीला की प्रतिक्रिया देखकर प्रियंका चोपड़ा अपनी हंसी नहीं रोक पाई हैl
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने जमीला जमील की प्रतिक्रिया पर उस वक्त हंसने लगी जब एक फैन ने जमीला को प्रियंका चोपड़ा समझ लिया। प्रियंका चोपड़ा जमीला जमील की हालिया ट्वीट को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाईl
A different Indian woman who doesn’t look anything like me. @priyankachopra 😬 I believe they are very happy together still. https://t.co/UoDS5PgXIl
— Jameela Jamil 🌈 (@jameelajamil) February 26, 2021
दरअसल एक व्यक्ति जमीला जमील को प्रियंका चोपड़ा समझ बैठा थाl इसपर जमीला ने प्रतिक्रिया दी हैl जमीला की प्रतिक्रिया देखकर प्रियंका चोपड़ा अपनी हंसी नहीं रोक पाई हैl
Lol! @jameelajamil 👊🏽❤️💀 https://t.co/zdXdqmO29o
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 26, 2021
जमीला से फैन ने लिखकर पूछा था, ‘तो क्या निक जोनास और जमीला जमील का तलाक हो गया है?’ इसपर जमीला ने लिखा, ‘एक भारतीय महिला प्रियंका चोपड़ा जो मेरी तरह बिल्कुल भी नहीं दिखती, मुझे लगता है कि वह दोनों साथ है और बहुत अच्छे हैंl’ इसपर प्रियंका चोपड़ा हंसने लगीl दोनों के प्रशंसक भी हैरत में पड़ गए कि कैसे कोई दोनों के बीच कंफ्यूज हो सकता हैl
View this post on Instagram
बता दें कि इसके पहले 2017 में लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर हॉलीवुड मीडिया दीपिका पादुकोण को प्रियंका चोपड़ा समझ बैठा थाl
प्रियंका इन दिनों जमीला के देश में हैl दरअसल वह लंदन में हैl जहां वह फिल्म ‘सीताडेल’ की शूटिंग कर रही हैl इस फिल्म का निर्देशन रुसो ब्रदर्स कर रहे हैंl हाल ही में उन्होंने ‘टेक्स्ट फॉर यू’ की शूटिंग पूरी की हैl इसके अलावा वह मैट्रिक्स 3 में भी नजर आनेवाली हैl प्रियंका चोपड़ा की हाल ही में फिल्म ‘द वाइट टाइगर’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हैl इसके अलावा उनकी हाल ही में किताब ‘अनफिनिश्ड’ भी पब्लिश हुई हैl