इस फैक्ट्री में होता था नशे का कारोबार, बनाई जाती थी नकली शराब
यह वही फैक्ट्री है, जो बुलंदशहर में जहरीली शराब सप्लाई करती है। फैक्ट्री के अंदर से दो शव भी मिले हैं, जिनमें से एक शव मुख्य आरोपित के फुफेरे भाई का बताया जा रहा है।
थाना सिकंदराबाद के गांव जीतगढ़ के शराब कांड में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। नोएडा में दबिश डालकर शराब की पूरी फैक्ट्री पकड़ी गई है। यह वही फैक्ट्री है, जो बुलंदशहर में जहरीली शराब सप्लाई करती है। फैक्ट्री के अंदर से दो शव भी मिले हैं, जिनमें से एक शव मुख्य आरोपित के फुफेरे भाई का बताया जा रहा है। वहीं सरगना पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था।
मौके से 36 पेटी शराब, ड्रम व अन्य केमिकल बरामद हुआ है। वहीं, बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यहां की टीम मुख्य आरोपित मिंकु सहित अन्य की तलाश में नोएडा में दबिश डालने गई थी। सटीक सूचना पर थाना कासना क्षेत्र में शराब की वो फैक्ट्री मिल गई। जहां से बुलंदशहर शराब सप्लाई हुई थी। पुलिस टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा तो वहां से मुख्य आरोपित सहित अन्य फरार हो चुके थे, लेकिन फैक्ट्री के अंदर से दो शव बरामद हुए हैं।