Top Newsराष्ट्रीय न्यूज
एयरो इंडिया 2021 : बेंगलुरु में शुरू हुआ एशिया का सबसे बड़ा एयर शो
पांच फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम

नई दिल्ली। बेंगलूरू में आज एशिया के सबसे बड़े एयर-शो एयरो इंडिया की शुरुआत हो गई। ये कार्यक्रम पांच फरवरी तक चलेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। रक्षा मंत्री के अलावा सेना के तीनों प्रमुख और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।
इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 83 एलसीए तेजस फाइटर का कॉन्ट्रैक्ट सौंपा गया। एयर शो के जरिए भारत दुनिया को अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगा। बेंगलूरू में एयरो इंडिया-2021 समारोह के उद्घाटन पर तीन एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया।