Lifestyleलाइफस्टाइल
विराट कोहली के फैन ने लांघी सीमा…भड़के विराट…पढ़िए पूरी खबर
एक नोट लिखकर फैंस ने उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की बात कही...

DESK : विराट कोहली ने सोमवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट जिसमें उनके होटल का कमरा दिख रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए पूर्व कप्तान ने बताया कि कैसे उनकी प्राइवेसी का हनन हुआ। कोहली द्वारा पोस्ट की गई वीडियो पर लिखा है ‘किंग कोहली का होटल रूम’। वीडियो को देखने पर साफ पता चलता है कि एक फैन ने उनकी गैरमौजूदगी में यह वीडियो शूट किया है। इस वीडियो के लीक होने के बाद विराट कोहली काफी गस्से में नजर आए और उन्होंने एक नोट लिखकर फैंस ने उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की बात कही है।
विराट कोहली ने लिखा ‘मैं समझ सकता हूं कि फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर खुश और उत्साहित हो जाते हैं और उनसे मिलने के लिए उतावले होते हैं और मैंने हमेशा इस बात को सराहा है। लेकिन यह वीडियो डराने वाला है और इसे देखकर मैं अपनी प्राइवेसी को लेकर पागल हो रहा हूं। अगर मुझे मेरे ही होटलरूम में प्राइवेसी नहीं मिलती तो मैं और किसी जगह कैसे प्राइवेसी की उम्मीद कर सकता हूं। मैं इस तरह के फैनाटिज्म को सही नहीं मानता हूं, यह मेरी प्राइवेसी का पूरी तरह से उल्लंघन है। प्लीज लोगों की प्राइवेसी की इज्जत करिए और किसी को सामना या मनोरंजन का साधन मत समझिए।
कोहली द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने रिएक्शन दिए। उन्होंने फैन की इस हरकत को शर्मनाक और स्वीकार्य नहीं करने लायक बताया।