पर्ची काउंटर के पास आराम कर रहे कुत्ते, सावधान कही नई बीमारी ना हो जाए !
कहीं अस्पताल में फैली गंदगी आप को नई बीमारी न दे दे। परिसर में वार्डों में गंदगी गुटखा खा के थूकना शौचालय में गंदगी मे बैठकर आराम फरमा रहे हैं
अगर आप इलाज कराने जिला अस्पताल जा रहे हैं, तो सावधान हो जाइये। कहीं अस्पताल में फैली गंदगी आप को नई बीमारी न दे दे। परिसर में वार्डों में गंदगी गुटखा खा के थूकना शौचालय में गंदगी पर्ची काउंटर के पास कुत्ते भी बैठकर आराम फरमा रहे हैं अस्पताल प्रबंधक के नजरों के नीचे अस्पताल में शराब की बॉटल भी पाई जाती हैं
https://x.com/AaryaaNewsIndia/status/1809471254916702249
फिर भी सफाई की बात कही जाती है साथ ही गंदगी से बदबू आ रही है। यहां पर ठहरना मुश्किल हो रहा है। साथ ही संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था पूरी तरीके से ठप हो चुकी है स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रामक बीमारियों के बचाव करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है,
जिसमें बीमारियों से बचाव करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। घरों के आस-पास साफसफाई रखने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही मच्छरों को पनपने न देने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे में अभियानों में कई विभागों को शामिल किया जा रहा है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग अपने ही परिसर को स्वच्छ नहीं रख पा रहा है। चिकित्सक मरीजों को स्वच्छ रखने की सलाह तो देते हैं, जबकि अस्पताल में गंदगी फैली हुई है।