खुशखबरी : बहराइच में आज से शुरू हुई ओपीडी
ओपीडी खुलने के बाद अब मरीजों को फिर से मिल सकेंगी निशुल्क सेवाएं
बहराइच। जिले में कोरोना वायरस के चलते महीनों से बंद चल रही ओपीडी को सरकार ने अब फिर से खोल दिया है। इससे अब दर-दर की ठोकरें खा रहे मरीजों को अब प्राइवेट अस्पतालों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। सरकार के ओपीडी खोलने के फैसले के बाद अब अस्पताल में मरीज भी पहुंचने लगे हैं। हालांकि सरकार ने कई सारे नियम कानून जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग मास्क व सैनिटाइजर आवश्यक है। ओपीडी खुलने के बाद अब मरीजों को फिर से निशुल्क सेवाएं मिल सकेंगी।
बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश के साथ जिले में ओपीडी की सेवाएं ठप चल रही थीं। जिससे सामान्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज कराने में परेशानी होती थी। एक जून से सरकार ने जिले को अनलॉक कर दिया है। ऐसे में ओपीडी संचालन का आदेश भी अधिकारियों द्वारा दिया गया है।
रिपोर्ट- रफ़ीक उल्ला खान