उत्तराखंड : कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन को 6 माह पूरा होने पर किसानों ने मनाया काला दिवस
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जलाया पुतला

बाजपुर (उत्तराखंड)। बाजपुर में भारतीय किसान यूनियन ने कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को बुधवार को 6 माह पूरे होने पर काला दिवस मनाया। किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भगत सिंह चौक पर सरकार का पुतला फूंका। किसानों के प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद रहा।
बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर समेत विभिन्न बॉर्डर पर किसान बीते 6 माह से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन को 6 माह पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर के किसानों से काला दिवस मनाने का आह्वान किया था। इसके चलते बाजपुर के भगत सिंह चौक पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में दर्जनों किसान एकत्र हुए। जहां किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार का पुतला आग के हवाले किया।
इस दौरान कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि भले ही किसानों को कितनी भी परेशानियों का सामना करना पड़े किसान अपने हक की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान सैकड़ों किसान शहीद हो चुके हैं, लेकिन सरकार ना जाने कितने किसानों की कुर्बानी मांग रही है।
रिपोर्ट- गौतम चुनारा