कोवैक्सीन को लेकर उठे सवाल, कंपनी के मालिक ने कह- 200 फीसदी सुरक्षित है हमारी वैक्सीन
कोविड वैक्सीन प्रोगाम को शुरू हुए कुछ ही दिन में भारत बायोटेक ने अपनी फैक्ट शीट जारी की है जिसमें पूरे प्रोसेस के साथ ये भी बताया गया है कि किसे वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए।
नई दिल्ली। भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ को ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया की इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी तो मिल गई है, लेकिन कुछ लोग इसे लेकर तमाम सवाल खड़े कर रहे हैं। इसकी सुरक्षा, प्रभावशीलता और डेटा पर पारदर्शिता को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं।
बता दें कि भारत बायोटेक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा एल्ला ने कहा है कि कोवैक्सीन 200 फीसदी सुरक्षित है। हमें वैक्सीन बनाने का अच्छा अनुभव है और हम विज्ञान को गंभीरता से लेते हैं। साइड इफेक्ट को लेकर कंपनी ने कहा कि अगर कोई इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज्ड हैं या किसी को पहले से कोई बीमारी है और दवा चल रही है तो ऐसे लोग फिलहाल कोवैक्सीन न लें।
भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की डिटेल फैक्टशीट में इसकी जानकारी दी है साथ ही भारत बायोटेक ने अपनी फैक्टशीट में ये भी सुझाव दिया कि अगर कोवैक्सीन की खुराक लेने के बाद किसी में कोविड-19 से संक्रमित होने के लक्षण दिखते हैं, तो आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा। इसके रिजल्ट को ही सबूत माना जाएगा। भारत बायोटेक ने कहा कि ये सुझाव रक्षात्मक तौर पर दिए गए हैं।