UP: रायबरेली में कोहरे के चलते हुआ भीषण सड़क हादसा… 3 की मौत 5 की हालत गंभीर
घायलों को ईलाज के लिए सीएचसी पहुचाया और राहत व बचाव कार्य शुरू किया...
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के खगिया खेड़ा गांव के पास बांदा बहराइच रास्ट्रीय राजमार्ग पर बेकाबू डंपर ने सड़क किनारे चाय की दुकान पर मौजूदा 8 लोगों को रौंद दिया। मौके पर ही तीन की मौत 5 की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को ईलाज के लिए सीएचसी पहुचाया और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
कैसे हुआ बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच रास्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह सवेरे खगिया खेड़ा गांव के पास चाय की गुमटी में गांव के ही एक दर्जन लोग चाय की चुस्कियां ले रहे थे।सड़क पर जबरदस्त कोहरा था इसी कोहरे के बीच से अचानक से एक डम्फर चाय की दुकान की ओर तेजी से आता दिखा जब तक मौजूद ग्रामीण कुछ समझ पाते।8 लोग उसकी चपेट में आ गए जिससे कि गांव के लल्लू समेत 3 कई मौके पर ही मौत हो गई।वही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर मौके ग्रामीणों का भारी हुजूम जमा हो गया।सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए सीएचसी पहुचाया।
पूर्व ग्राम प्रधान तिलक सिंह ने बताया कि कुछ ग्रामीण चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे इसी बीच अचानक से एक ट्रक दुकान में घुस गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई वही पांच लोग घायल हो गए कुछ लोगो के ट्रक के नीचे फंसे होने की शंका जताई जा रही है।वही ट्रक चालक व ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया ट्रक चालक कानपुर निवासी सुनील ने बताया कि कोहरे के कारण कुछ दिखा नही और हादसा हो गया।ट्रक कानपुर के रामादेवी का है।