वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, चोरी की गई लाखों रूपये की खैर की लकड़ी बरामद
10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने डीसीएम समेत लाखों रूपये कीमत की चोरी की गई खैर की लकड़ी बरामद कर लिया। मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बता दें कि रामपुर में पीपली नाम के वन में खैर के पेड़ लगे हैं। इस वन पर वन माफियाओं की नजर रहती है। बुधवार को खैर की लकड़ी चोरी करने की कोशिश कर रहे वन माफियाओं का वन विभाग और पुलिस टीम का सामना हो गया। जिसके बाद वन माफिया खैर की लकड़ी से भरी डीसीएम को छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने खैर की लकड़ी और डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम ने 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जिला वन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि पीपलीवन में कुछ लोगों द्वारा खैर की लकड़ी चोरी करने का मामला सामने आया है। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी की गई लकड़ी और और एक सीसीएम को कब्जे में ले लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा।