Kanpur: लोगों के लिए फिर से खोला गया चिड़ियाघर… किए गए ये खास इंतजाम
बताया कि शनिवार से जंगल सफारी को फिर से दर्शकों के लिए खोल दिया है...
कानपुर: कानपुर के सफारी जंगल को शनिवार सुबह से दर्शकों के लिए फिर से खोल दिया गया है. पिछले साल इसका उद्घाटन हुआ था, लेकिन बारिश के चलते जंगली जानवरों के खतरे को देखते हुए इसे अनिश्चित समय के लिए बंद करना पड़ा था. लेकिन इस बार दर्शकों की सुरक्षा की पूरी तैयारी के साथ इसे खोला जा रहा है. कानपुर जू के निदेशक केके सिंह ने बताया कि शनिवार से जंगल सफारी को फिर से दर्शकों के लिए खोल दिया है.
आपको बताते चले की घने जंगल में एक प्राकृतिक झील, सुनसान इलाके में विदेशी पक्षियों की आवाज और झील के किनारे धूप सेंकता एक मगरमच्छ अचानक पास में बैठे एक पक्षी पर झपट पड़ा. यह कोई फिल्मी सीन नहीं है, बल्कि जू में जंगल सफारी के आम सीन हैं. दर्शक महज 100 रुपये में वॉच टावरों पर खड़े होकर देख सकेंगे।
लोग छुट्टीयों में अपने परिवार के साथ जंगल सफारी पर जा सकेंगे. दर्शनार्थियों के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खोला जाएगा. जूलॉजिकल गार्डन के अंदर करीब 32 हेक्टेयर में जंगल फैला हुआ है. पहले दर्शकों की एंट्री पर रोक थी. अब जू प्रशासन ने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए एक बार फिर जंगल सफारी खोल दी है.