कुबैत में सिल्वर मैडल जीतने वाली कौशांबी की बेटी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने किया सम्मानित!
कौशांबी जिला प्रशासन की ओर से सुनीता का सम्मानित किया गया था...
DESK: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद की रहने वाली गरीब परिवार की बेटी सुनीता देवी ने कुवैत में आयोजित यूथ एशिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 3000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश के साथ जिले का नाम रोशन किया है। कुवैत से भारत लौटने के बाद से सुनीता को लगातार अलग अलग सम्मान से नवाजा जा रहा है। पिछले दिनों कौशांबी जिला प्रशासन की ओर से सुनीता का सम्मानित किया गया था।
सुनीता खिलाड़ियों के लिए बनी प्रेरणास्रोत: गुरुवार को लखनऊ आवास पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिल्वर मेडलिस्ट सुनीता देवी को सम्मानित किया है। सुनीता का तथागत गौतम बुद्ध, महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा एवं प्रोत्साहन राशि भेंट कर उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डिप्टी सीएम ने कहा कि सुनीता ने जनपद और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है साथ ही वह खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हैं। ऐसी खेल प्रतिभाओं को उभारना ही होगा।