कुर्ला: अथक सेवा संघ द्वारा छात्रों को टी-शर्ट व टाउजर का वितरण
अथक सेवा संघ ने संत गाडगे छात्रावास के बच्चों को सर्दी के कपड़ो का वितरण किया

Kurla: कुर्ला पश्चिम संत गाडगे महाराज छात्रावास में अथक सेवा संघ ने छात्र और छात्रों को उनके पहने वाले कपड़ो का वितरण किया। इस अवसर पर कुर्ला थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र होवाले, मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह, अथक सेवा संघ के अध्यक्ष अनिल गलगली, छात्रावास के निदेशक भाऊ चौधरी, उप निदेशक प्रकाश चौधरी, चेतन कोरगांवकर, संदीप येजरे, देवेंद्र कारले मौजूद थे.
अथक सेवा संघ के अध्यक्ष अनिल गलगली ने संत गाडगे महाराज छात्रावास के निदेशक भाऊ चौधरी के उपस्थिति में इस काम को पूरा किया गया. तो वही छात्रावास के उप निदेशक प्रकाश चौधरी, चेतन कोरगांवकर, संदीप येजरे और देवेंद्र कारले भी मौजूद रहें।
छात्रावास ने कपड़ो को बांटने के दौरान वह पर कुर्ला थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र होवाले और मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह भी उपस्थिति थे साथ ही छात्रावास में नए कपड़ो को देखा बच्चो के चेहरों पर काफी खुसी देखी गई।
आर्या न्यूज़ की तरफ से अथक सेवा संघ के अध्यक्ष का आभार साथ ही सब पाठको से निवेदन है की जिस प्रकार अनिल गलगली जी ने ये योगदान दिया है, उसी प्रकार आप सब भी आगे आये और इन बच्चो के लिए कुछ न कुछ करें।