AARYAA NEWS DESK : महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिला से है.जहा पर नगर परिषद के मुख्याधिकारी मनीषा वड्डीपल्ली के भ्रष्टाचार की जाँच एवं निलंबन की माँग को प्रशासन अनसुना कर रही थी तो वही पर पर सामाजिक कार्यकता ने भी भ्रष्टाचार की जाँच न होने पर आत्मदहन करने का प्रयत्न किया
मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विभागीय आयुक्त औरंगाबाद को लिखित निवेदन कर कारवाई की मांग की थी जिसे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं ली गई और उनके निवेदन को अनदेखा कर दिया गया। तो वही परांडा शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने परांडा तहसील कार्यालय में आत्मदहन करना का प्रयाश किया।
मौके से पुलिशकर्मियो ने आंदोलनकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। तो वही सामाजिक कार्यकर्ता अभी भी मुख्याधिकारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग पर अड़े हुए है. तो वही आंदोलन में समीर पठाण, नुरोदीन चौधरी, जमील पठाण, सत्तार पठाण, इस्माईल कुरेशी, इरफान शेख, अजहर शेख मुर्तजा, सय्यद बाशा शहाबर्फीवाले, जावेद पठाण समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया