मैनपुरी : BJP नेता पर अज्ञात बदमाशों ने बरसाई गोलियां, हालत गंभीर
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के भांवत चौराहे के पास दुकान बंद कर घर जा रहे भाजपा नेता को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर भाजपा नेता को आगरा रेफर किया गया है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ –साथ बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम बदनपुर निवासी भाजयुमो जिला कार्य समिति के सदस्य शक्ति सिंह बैस की भांवत चौराहे के पास प्लाईवुड की दुकान हैं। बृहस्पतिवार शाम करीब 8 बजे वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी गांव के पास मोड़ पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली शक्ति सिंह के सिर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले आए। जहां से उन्हें आगरा रेफर किया गया है।