मां वैष्णों की यात्रा कर लौट रही मिनी बस पलटी, 10 यात्रियों की हालत गंभीर
वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया और चेनानी-नाशरी सुरंग के पास मिनी बस पलट गयी
नई दिल्ली। नए साल पर माता वैष्णों के दर्शन से लौट रही एक मिनी बस गहरे खाई में गिर गई। इस दौरान बस में बैठे 15 यात्रियों को गंभीर रूप से चोटें आईं। मिली जानकारी के मुताबिक 10 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें की जम्मू के चेनानी-नाशरी सुरंग के पास ये हादसा हुआ था।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम से मिली जानकारी के मुताबिक वाहन चालक ने नियंत्रण को दिया था, जिसके कारण सुरंग के पास बस पलट गई। बता दें कि घायल यात्रियों का इलाज निकटतम चेनानी अस्पताल में चल रहा है। बस में सवार सभी यात्री दिल्ली के रोहिणी इलाके के रहने वाले हैं।
J&K: 10 tourists injured when the driver of their minibus lost control of the vehicle and it overturned near Chenani-Nashri Tunnel. The tourists were going from Patnitop to Katra base camp of Mata Vaishno Devi Shrine. All injured have been shifted to a hospital. pic.twitter.com/8yecuV174C
— ANI (@ANI) January 9, 2021
बताया जा रहा है कि मिनी बस पहाड़ी स्टेशन पटनीटॉप से कटरा बेस कैंप की ओर जा रही थी। पर्यटक वैष्णो देवी मंदिर में तीर्थयात्रा करने के बाद पैनिटोप गए थे। पटनीटॉप से कटरा लौटते समय जिस मिनी-बस में श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे,वह पलट गई और 15 फीट नीचे खाई में गिर गई।